JHARKHAND NEWS : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 66 चिकित्सक पदाधिकारी को दिया नियुक्ति पत्र

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के रांची स्थित एनआरएचएम में गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. उन्होंने 66 चिकित्सक पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिया.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं मंत्री अपने आप को कभी समझा नहीं. मैं अस्पताल मेडिकल कॉलेज में जाकर ओपीडी में बैठकर जनता की सेवा करता हूं. मेडिकल कॉलेज में जब मैं इलाज करता हूं, डॉक्टर का मनोबल उसे बढ़ता है.झारखंड में चार मेडिकल कॉलेज का स्थापना किया जाएगा. राज्य में मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर की कमी नहीं होगी. कल एक सेमिनार में माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष हमें 5 मिनट बोलने का मौका मिलेगा. बेहतर स्वास्थ्य कैसे हो इस पर हम केंद्र सरकार से अपनी बात को रखेंगे. यूनियन स्टेट मिनिस्टर से आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज की मांग रखे हैं. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजें. Al टेक्नोलॉजी के सात हाईटेक लैब का स्थापना होगा.

झारखंड में लोन लेकर मेडिको सिटी की स्थापना होगी. बिहार में जो नियुक्ति पत्र देने के दौरान घटना घटी, उसकी निंदा करता हूं. मैं सम्मान के साथ नियुक्ति पत्र देता हूं. सम्मान के साथ अगर कोई सम्मान के साथ खिलवाड़ करेगा, मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. नियुक्ति पत्र पाने के बाद अपने आप को गर्व महसूस कर रहे हैं.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--