JHARKHAND NEWS : 12 जनवरी 2026 को लोकभवन द्वारा “रक्तदान महायज्ञ” के आयोजन को लेकर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ने की बैठक

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के निर्देश पर गुरुवार को लोक भवन में आयोजित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, झारखंड राज्य शाखा की बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ० नितिन कुलकर्णी ने सोसाइटी के सदस्यों से कहा कि माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा 12 जनवरी, 2026 (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर लोक भवन द्वारा “रक्तदान महायज्ञ” के आयोजन हेतु निदेशित किया गया है.

अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा बैठक में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे इस “रक्तदान महायज्ञ” की तैयारियों की समीक्षा करते हुए इस महायज्ञ में रांची स्थित सभी विश्वविद्यालयों/ महाविद्यालयों, सेना की स्थानीय बटालियन, अर्धसैनिक बलों की स्थानीय इकाइयों, झारखंड सशस्त्र बल, एनसीसी यूनिट तथा महाविद्यालयों की एनएसएस शाखाओं को सक्रिय रूप से जोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे जरूरतमंद मरीजों को पर्याप्त रक्त उपलब्ध तो होगा, साथ ही ऐसे आयोजन युवाओं में सेवा, करुणा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और सुदृढ़ करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल महोदय की यह मंशा है कि राज्य के ब्लड बैंकों में पर्याप्त रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो, सभी मरीजों को आसानी से रक्त मिले.

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन में झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी को भी सक्रिय रूप से सम्मिलित किया जाए. इसके अतिरिक्त, रांची में रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए.

बैठक में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की सभी जिला शाखाओं की बेहतर सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आपसी समन्वय पर विशेष बल दिया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक ब्लड सेंटर भाग लें, ताकि अधिक संख्या में जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके. यह रक्तदान महायज्ञ लोक भवन स्थित बिरसा मंडप में आयोजित किया जाएगा.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--