BIG NEWS : कोल इण्डिया के नए चेयरमैन पहुंचे धनबाद, केंदुआडीह में गैस रिसाव के प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

Edited By:  |
big news big news

धनबाद : कोल इण्डिया के नए चेयरमैन बी साईंराम गुरुवार को बीसीसीएल दौरे पर धनबाद पहुंचे. चेयरमैन बनने के बाद यह उनका पहला बीसीसीएल दौरा है.

रांची से बाई रोड पहुंचे चेयरमैन सबसे पहले केंदुआडीह गैस रिसाव के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. गेस्ट हाउस परिसर में ड्रिलिंग के बाद बोरहोल के जरिए पहुंचाई जा रही तरल नाइट्रोजन के कार्य को देखा. साथ ही वैज्ञानिकों की टीम से बातचीत कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली.

कोल इण्डिया के चेयरमैन ने मीडिया को बताया कि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे आम जनमानस की सुरक्षा करना प्राथमिकता में है. केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में इस गैस प्रभावित क्षेत्र में सभी तरह के राहत कार्य किये जा रहे हैं.

पहले प्रशासनिक स्तर से दूसरा तकनीकी दक्षता को अपनाया जा रहा है और तीसरा ज़ब भी ऐसी परिस्थिति बनती है तो सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र भी प्रभावित होती है और इस पर भी विशेष फोकस है. उन्होंने बताया कि केंदुआडीह गैस रिसाव क्षेत्र में हो रहे राहत कार्यों की सफलता के बाद निश्चित तौर पर यह सभी तकनीक धनबाद के अन्य कोलियरी क्षेत्रों में भी अपनाई जाएगी ताकि अन्य क्षेत्रों में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि तरल नाइट्रोजन के जरिए जहरीली गैस से निपटने का यह तरीका वर्ल्ड बेस्ड तरीका है. धीरे धीरे नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विस्थापन के मुद्दे पर चेयरमैन ने स्पष्ट किया किया. इसके लिए लोगों की राय लेकर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जायेगा.

बहरहाल नए चेयरमैन के दौरे का मुख्य उद्देश्य केंदुआडीह के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना,राहत शिविर का मुआयना एवं तकनीकी कार्यों का जायजा लेना है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--