राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण पहुंचे जमशेदपुर : कोल्हान के आयुक्त और DIG ने किया स्वागत, थोड़ी देर बाद बहरागोड़ा हुए रवाना
Edited By:
|
Updated :10 Aug, 2023, 05:04 PM(IST)
जमशेदपुर : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण आज जमशेदपुर परिसदन पहुंचे. कोल्हान डीआईजी और कोल्हान आयुक्त ने गवर्नर का भव्य स्वागत किया. राज्यपाल यहां से सीधे बहरागोड़ा के लिए रवाना हो गए.
राज्यपाल सी पी राधाकृष्ण के जमशेदपुर परिसदन पहुंचने पर कोल्हान के आयुक्त मनोज कुमार और कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा ने फूल माला देकर उनका स्वागत किया. जवानों ने राज्यपाल का गार्ड ऑफ ऑनर दिया. थोड़ी देर विश्राम के बाद वे सड़क मार्ग से बहरागोड़ा के लिए निकल गए.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि डीएवी स्कूल के वार्षिक महोत्सव में मुख्य अतिथि स्वरूप राज्य के राज्यपाल ने शिरकत की है. राज्यपाल का पहली बार बहरागोड़ा में आगमन हुआ है. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है.