राज्यभर के बिल्डिंगों का होगा फायर ऑडिट : धनबाद अग्निकांड मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने दिया निर्देश, मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को

Edited By:  |
Reported By:
rajyabhar ke building ka hoga faier  audit rajyabhar ke building ka hoga faier  audit

रांची: धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में अगलगी की घटना में 14 लोगों की मौत मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह एवं न्यायाधीश दीपक रोशन की खंडपीठ में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को पूरे राज्य भर के बिल्डिंगों का फायर ऑडिट करने निर्देश दिया है.

धनबाद अग्निकांड मामले में अदालत ने सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता से पूछा कि घटना कैसे घटी. महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट में दीये से आग लगी थी. उपायुक्त की अध्यक्षता में 2 कमेटी का गठन हुआ है. आग लगने की वजह एवं हुए नुकसान की कमेटी जांच करेगी. वहीं अदालत ने मामले में राज्य सरकार को पूरे राज्य भर के बिल्डिंगों का फायर ऑडिट करने निर्देश दिया है. साथ ही मामले में राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिये. अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 17 फरवरी मुकर्रर की है.


Copy