राज्य के नए खिलाड़ियों को मिलेगा सीखने का अवसर : 43 वें अखिल भारतीय महिला हॉकी टूर्नामेंट का द.पू. रेलवे के अतिरिक्त मुख्य प्रबंधक ने किया उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
rajya ke naye khiladiyo ko milega sikhane  ka awasar rajya ke naye khiladiyo ko milega sikhane  ka awasar

रांची : झारखंड में हॉकी के शौकिनों को आज से सप्ताह भर अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी मैच देखने को मिलेगा. आज राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेडियम में 43 वें अखिल भारतीय महिला हॉकी टूर्नामेंट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. दक्षिण पूर्वी रेलवे के अतिरिक्त मुख्य प्रबंधक अतुल्य सिन्हा ने इस चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया. इस चैंपियनशिप की शुरुआत करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के अतिरिक्त मुख्य प्रबंधक अतुल सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने की बात कही.

इस अवसर पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कहा कि राजधानी में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी की लगभग सभी मुख्य खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इससे झारखंड के नए खिलाड़ियों को काफी सीखने को मौका मिलेगा. उद्घाटन समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम प्रदीप गुप्ता, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीप तिर्की एवं कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे.


Copy