राजकीय श्रावणी मेला 2025 : बाबाधाम में अब तक 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Edited By:  |
Reported By:
rajkiye shravni mela 2025 rajkiye shravni mela 2025

देवघर : जिला प्रशासन ने राजकीय श्रावणी मेला 2025 के पहले 6 दिनों तक का आकंड़ा जारी कर दिया है. 11 जुलाई से 16 जुलाई तक कुल 8 लाख 70 हजार 54 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक किया.

6 लाख 8 हजार 959 गर्भगृह के अरघा द्वारा और 2 लाख 46 हजार 136 बाहरी अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है. इसके अलावा शीघ्र दर्शनम के माध्यम से कुल 14 हज़ार 958 श्रद्धालुओं ने बाबा का सुलभ और सुरक्षित जलार्पण किया. वहीं 11 से लेकर 15 जुलाई तक की अवधि में विभिन्न श्रोतों से मंदिर को 50 लाख 54 हजार 785 रुपये की आमदनी हुई है. इस बात की जानकारी श्रावणी मेला की पहली प्रेसवार्ता में जिला के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दिया है.

उपायुक्त ने कहा कि टेंट सिटी से अभी तक हज़ारों श्रद्धालु ने इसका लाभ लिया. अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 हजार से अधिक कांवरियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी गई है. इस दौरान परिवहन विभाग ने 37 लाख 5 हज़ार 725 जबकि विद्युत विभाग द्वारा 17 लाख 29 हज़ार 410 रुपये की, वहीं नगर निगम द्वारा 40 लाख 13 हज़ार 500 रुपये राजस्व संग्रह किया गया.

उपायुक्त ने बताया कि पहली सोमवारी पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए आने वाली दूसरी सोमवारी के लिए भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा अभी से तैयारी शुरु कर दी गई है.

वहीं प्रेसवार्ता में मौजूद एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि पूरा मेला क्षेत्र में,raf, crpf, ndrf,qrtटीम,एटीएस की टीम,डॉग स्क्वाड औऱ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.AI ,सीसीटीवी कैमरा से हर गतिविधियों पर नज़र बनाई जा रही है.

यातायात नियमों के तहत हो वाहनों का परिचालन वरना गाड़ियों को कोर्ट से छुड़ाना पड़ सकता है,झारखंड के बाहर की गाड़ियों के परिचालन पर पुलिस की नज़र

श्रावणी मेला के दौरान,पैदल, सड़क और रेल मार्ग से प्रतिदिन लाखों काँवरिया बाबाधाम पहुँचते हैं. खासकर सड़कों पर वाहनों का हुजूम दिखने लगता है. अब जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के लिए इस बार विशेष तैयारी की गई है. अब ऑटो में 4 और टोटो में 3 यात्रियों से ज्यादा बैठाने वाले वाहन मालिकों के वाहन जब्त किया जा रहा है. अभी तक मेला क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक ऑटो और टोटो को जब्त कर कानूनी कार्यवाही की गई है. इसके अलावा छोटे और बड़े वाहनों की स्पीड पर भी पुलिस की पैनी नज़र है. तय स्पीड से ज्यादा होने पर स्पीड ट्रैकर कैमरा से वैसे वाहनों का चालान ऑनलाइन काटा जा रहा है. एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि अगर दुबारा उसी नंबर की गाड़ी का चालान कटने पर उसको जब्त किया जाएगा. फिर वाहन मालिकों को कोर्ट के माध्यम से अपने वाहन को छुड़ाना होगा. एसपी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान स्थानीय छोटे छोटे वाहन चालकों को उनके रोजी रोटी के लिए ही देवघर में ऑटो चलाने की अनुमति दी जा रही है जिनके गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन झारखंड का होगा. इसके अलावा बाहर से आने वाले को मेला क्षेत्र में घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी. एसपी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और किराया को लेकर जब बैठक होती है तो सिर्फ झारखंड के ऑटो, टोटो और बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं जिनके द्वारा यात्रियों की सुरक्षा करने की बात की जाती है.