राजश्री की पहली मकर संक्रान्ति : दिल्ली स्थित मीसा के आवास पर लालू प्रसाद नई बहू और पूरे परिवार के साथ मनाएंगे मकर संक्रान्ति
DELHI:-राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मकर संक्रान्ति इस साल दिल्ली मनेगी और इस दौरान लालू और राबड़ी के साथ उनके दोने बेटे एवं परिवार के अन्य सदस्य शामिल होगें।
स्वास्थय कारणों से अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे लालू यादव ने दिल्ली में ही मकर संक्रान्ति त्योहार मनाने का निर्णय लिया है.लालू यादव ने अपने दोनो बेटे को दिल्ली पहुंचने को कहा था .उनके आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ ही उनके बड़े लाल तेजप्रताप यादव,छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ ही उनकी पत्नी राजश्री दिल्ली पहुंच चुकें हैं।
गौरतलब है कि तेजस्वी की पत्नी राजश्री की यह पहली मकर संक्रान्ति है,जिसमें वह अपने ससुराल के सभी सदस्यों के साथ मकर संक्रान्ति का त्योहार सेलीब्रेट करेंगी.जबकि पहले लालू यादव पटना स्थित आवास पर धूमधाम से मकर संक्रान्ति का त्योहार मनाते थे और उनके आवास पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही मीडियाकर्मियों का जमघट लगता था पर स्वास्थ्य एवं कोरोना की वजह से लालू प्रसाद यादव इस साल दिल्ली में अपने परिवार के सदस्यों के बीच मकर संक्रान्ति मनाएंगे..