BIHAR ELECTION 2025 : नितिन नवीन ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में पांचवीं बार दाखिल किया नामांकन, कहा-बांकीपुर की जनता ने मुझे उंगली पकड़कर चलना सिखाया

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पटना: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने गुरुवार को पांचवीं बार एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.

नामांकन के अवसर पर उन्होंने प्रातः पटना के गोलघर स्थित माँ अखंडवासिनी मंदिर एवं बाँसघाट स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया. इसके पश्चात अपने आवास पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित वरिष्ठजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर वे नामांकन हेतु रवाना हुए. नामांकन से पूर्व उन्होंने राजबंशी नगर स्थित नवीन सिन्हा स्मृति पार्क में अपने पूज्य पिताजी एवं पटना पश्चिम के पूर्व विधायक स्व० नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी,उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी,पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर जी,छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ओ.पी. चौधरी जी,छत्तीसगढ़ के पंडरिया (कबीरधाम) से विधायक भावना बोहरा जी एवं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से विधायक सुशांत शुक्ला जी,साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख जी सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसके उपरांत मंत्री नितिन नवीन ने पटना जिला समाहरणालय में भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया,जहाँ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की विशेष उपस्थिति रही.

नामांकन के बाद स्काउट एंड गाइड प्रांगण में उमड़ी अपार भीड़ को संबोधित करते हुए नितिन नवीन जी ने कहा कि बांकीपुर की जनता ने मुझे उंगली पकड़कर चलना सिखाया है. आज जो भी हूँ,वह केवल बांकीपुर और बिहार के लोगों के प्यार और सम्मान की बदौलत हूँ. इस बार हर ओर से एक ही आवाज़ गूंज रही है‘फिर एक बार,एनडीए सरकार.’बांकीपुर में नितिन नवीन नहीं,भाजपा खड़ी है. भाजपा है तो नितिन नवीन है.

उन्होंने आगे कहा कि“महागठबंधन जनता को भ्रमित करने और अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा है,लेकिन बांकीपुर की जनता जागरूक है और विकास के मुद्दे पर ही वोट करेगी. हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार को और आगे बढ़ाना है. इस अवसर पर पटना के सांसद रवि शंकर प्रसाद जी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नवीन जी ने हमेशा बांकीपुर की जनता के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है,उन्हें ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाना हर कार्यकर्ता का दायित्व है.

कार्यक्रम के उपरांत हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ माननीय नितिन नवीन जी ने स्काउट एंड गाइड प्रांगण से स्टेशन रोड स्थित महावीर मंदिर तक पैदल पदयात्रा कर भगवान महावीर से आशीर्वाद प्राप्त किया. पूरे मार्ग में भारत माता की जय” और जय श्रीराम के नारों से वातावरण गूंज उठा, और बांकीपुर का जनसैलाब जनसमर्थन के उत्सव में तब्दील हो गया.