BIHAR ELECTION 2025 : विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा (रामविलास) ने जारी की 15 उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने कोटे की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.गुरुवार की शाम पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की.लोजपा (रामविलास) को एनडीए के तहत कुल 29 सीटें मिली है.
जारी सूची के अनुसार बोधगया से श्याम देव पासवान, रजौली से विमल राजवंशी, गोविंदपुर से विनीता मेहता, बोचहा से बेबी कुमारी, बख्तियारपुर से अरुण कुमार, फतुहा से रूपा कुमारी, बहादुरगंज से मोहम्मद कलीमुद्दीन, महुआ से संजय कुमार सिंह, चेनारी से मुरारी प्रसाद गौतम, मनेर से जितेंद्र यादव, कस्बा से नितेश कुमार सिंह, सुगौली से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, बेलसंड से अमित कुमार, मढ़ौरा से सीमा सिंह और शेरघाटी से उदय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
एनडीए में सीमित 29 सीटें मिलने के बावजूद लोजपा( रामविलास )के राष्ट्रीय अध्यक्ष Chirag Paswan ने बिहार के लगभग हर समाज को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है- सवर्ण, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक सभी वर्गों को साथ लेकर. इन 29 सीटों में 6 महिलाएँ, 13 युवा और 10 अनुभवी साथी शामिल हैं - जो अनुभव, ऊर्जा और संवेदनशीलता का आदर्श मेल हैं.
चिराग पासवान ने दिखाया है कि राजनीति संख्या की नहीं, सोच की लड़ाई है - जहाँ सीमित सीटें भी बिहार के हर समाज के लिए अवसर बन सकती हैं. यह सूची केवल उम्मीदवारों की नहीं, बल्कि Bihar First, Bihari First के विज़न की सशक्त झलक है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बिहार के विकास, समान प्रतिनिधित्व और नई राजनीति की दिशा तय करना है.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--