BIHAR ELECTION 2025 : एनडीए प्रत्याशी नीतीश मिश्रा ने झंझारपुर से किया नामांकन, यूपी के डिप्टी सीएम ने नीतीश के पक्ष में किया जनसभा
Edited By:
|
Updated :16 Oct, 2025, 07:25 PM(IST)
Reported By:
मधुबनी : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मधुबनी जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का नामांकन का दौर जारी है. इसी कड़ी में झंझारपुर विधानसभा के एन. डी. ए से भाजपा प्रत्याशी के रूप में उद्योग मंत्री सह विधायक नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
नीतीश मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झंझारपुर में उनके द्वारा किये गये कार्यो को देखते हुए झंझारपुर की जनता एक बार फिर सेवा का मौका देगी.
इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में भारी बहुमत से एक बार फिर एन. डी. ए की सरकार बनेगी.