जदयू नेता संजय झा ने विपक्ष पर किया तीखा हमला : बोले- विपक्षी दलों में “टिकट बेचने का चल रहा खेल”

Edited By:  |
Reported By:
jadyou neta sanjay jha ne vipaksha per kiya tikha hamla jadyou neta sanjay jha ne vipaksha per kiya tikha hamla

दरभंगा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा में गुरुवार से चुनावी सभाओं का आगाज़ हो गया है. इसी क्रम में जदयू के बड़े नेता व पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में सभा को संबोधित किया.

संजय झा ने अपने भाषण मेंNDA सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की जमकर तारीफ़ की.वहीं विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाया कि विपक्षी दलों में“टिकट बेचने का खेल” चल रहा है. उन्होंने कहा, “विपक्ष में कोई रात में पैसा लेकर टिकट ले आता है, तो कोई दूसरा उम्मीदवार ज्यादा पैसे देकर वही टिकट छीन ले जाता है. पूरा विपक्ष टिकट की दलाली में लगा है, जबकि नामांकन की आख़िरी तारीख बस एक दिन बची है.”

संजय झा ने मुख्यमंत्री की महिला रोजगार योजना की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस योजना से महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भर हो रही है. उन्होंने दावा किया कि“महिलाएं इतनी संख्या में सिलाई मशीन खरीद रही हैं कि पटना शहर में सिलाई मशीनों की किल्लत हो गई है.”

उन्होंने आगे कहा कि यदिNDA की सरकार फिर से बनती है, तो मिथिलांचल में उद्योग-धंधों और कल-कारखानों की स्थापना बड़े पैमाने पर की जाएगी. झा ने बताया कि इसके लिए पिछले कार्यकालों में आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा चुका है.

सभा के अंत में उन्होंने जनता सेNDA के सभी उम्मीदवारों को जीताने की अपील की और कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास और तेज़ी से आगे बढ़ेगा.