ELECTION POLITICS : राजस्थान,एमपी और छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा CM,भाजपा ने पर्यवेक्षक किया नियुक्त..

Edited By:  |
Rajasthan, MP and Chhattisgarh will soon get CM, BJP appointed observer.. Rajasthan, MP and Chhattisgarh will soon get CM, BJP appointed observer..

DESK:-विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है.इसके चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रकिया शुरू कर दी है.बीजेपी आलाकमान ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है जो संबंधित राज्यों में जाकर विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव करने की प्रकिया में शामिल होंगे.



मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में वसुंधरा राजे की वजह से पेंच फंस सकता है .इसलिए यहां केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक के रूप में भेजा जा रहा है.राजनाथ के साथ बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और सरोज पांडे भी शामिल होंगे.वहीं मध्य प्रदेश के लिए मनोहर लाल खट्टर के साथ के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को भेजा जा रहा है,जबकि छत्तीसगढ़ में अर्जुन मुंडा और सर्वानंद सोनवाल को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा जा रहा है.


बताते चलें कि मध्यप्रदेश में अभी शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं पर उनके नाम पर चुनाव नहीं लड़ गया था.इसलिए वहां भी नये मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा जोरों पर हैं ,पर शिवराज सिंह चौहान के समर्थक फिर से उन्हें ही सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.इसलिए केन्द्रीय आलाकमान ने गहन मंथन के बाद पर्यवेक्षकों की टीम का ऐलान किया है.