पटना में तेज आंधी के बाद बारिश शुरू : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले कुछ घंटों में इन 18 जिलों में होगी भारी बारिश


PATNA : बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बिहार की राजधानी पटना में आज तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी है।
बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में बिहार की राजधानी पटना समेत गोपालगंज, सीवान, सारण, जहानाबाद, गया, नवादा, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, नालंदा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, दरभंगा जिले के कुछ भागों में बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है।
मौसम विभाग की सख्त हिदायत
मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम (Bihar Weather Alert) को देखते हुए लोगों को चेताया है और कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें। मौसम विभाग ने किसानों को हिदायत दी है कि वे बारिश के दौरान खेतों में न जाएं और खुले में हैं तो तुरंत किसी पक्के मकान की शरण लें। साथ ही ऊंचे पेड़ और बिजले की खंभों से भी दूरी बनाए रखें। किसान अपने खेत में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।