Weather Alert : बिहार के इन 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी तेज हवा, इन 5 जिलों में 'लू' की चेतावनी भी जारी


PATNA : बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आगामी 4 जून तक बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है। वहीं, आज 14 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 14 जिलों में आज बारिश के साथ-साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, गोपालगंज में आज सुबह बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो आज बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन 5 जिलों में लू का अलर्ट जारी
इसके साथ ही बिहार के 5 जिलों में मौसम विभाग ने लू का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक नवादा, औरंगाबाद, कैमूर, गया और रोहतास में हीटवेब का अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि शनिवार को औरंगाबाद जिला फिर से सबसे गर्म जिला रहा।
पटना, वैशाली, दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, बांका, पूर्णिया और कटिहार जिले का अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।