Bihar News : राहुल-तेजस्वी आज करेंगे वोटर अधिकार यात्रा का समापन,शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन


पटना- इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में औपचारिक समापन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी करेंगे। बता दे कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव गठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मार्च करेंगे। खास यह है कि यह प्रदर्शन बिहार चुनाव से ठीक पहले हो रहा है। नकांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के कई प्रमुख नेता आज ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के अवसर पर एक विशाल मार्च में शामिल होंगे।इसी क्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी आज पटना जायेंगे और वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे।राहुलगाँधी मैदान में मौजूद महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस मौके पर इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
बता दे कि पटना के गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास से सुबह11बजे विशाल रैली निकलेगी। इसके बाद हाई कोर्ट के पास स्थित बाबा साहब डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के पास यह वोटर अधिकार यात्रा समाप्त होगी।