वोटर अधिकार यात्रा का समापन : पूर्व डिप्टी मेयर के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना,कार्यक्रम में होंगे शामिल


गयाजी:-इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में औपचारिक समापन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी करेंगे। बता दे कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव गठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मार्च करेंगे। पटना में आयोजित मतदाता अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व डिप्टी मेयर सह नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता रवाना हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर घूम-घूम कर राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और लोगों को पटना चलने का आह्वान भी किया। इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भोला मियां, दिलीप मंडल, ओम यादव सहित स्थानीय लोग शामिल हुए।
इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में मतदाता अधिकार यात्रा का समापन कार्यक्रम पटना में आयोजित किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में हमलोग पटना रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा विगत कई दिनों से बिहार के विभिन्न जिलों में घूम-घूम कर मतदाताओं को मतदाता अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। वोट का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है और इसके बारे में लोगों को बताया गया है। इसके लिए हम राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं।
आज के कार्यक्रम में महागठबंधन में शामिल तमाम दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। जिस तरह से विपक्ष के द्वारा वोट चोरी करने का कार्य किया गया है,निश्चित रूप से यह निंदनीय है। हमलोग संविधान बचाने के लिए आज पटना में एकजुट हो रहे हैं।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट