BIHAR NEWS : विद्या विहार आवासीय विद्यालय बना इंटेक हेरिटेज क्विज़ 2025 का शहर विजेता


PURNIA : इंटेक पूर्णिया चैप्टर द्वारा आयोजित इंटेक नेशनल हेरिटेज क्विज़ 2025 का सिटी लेवल राउंड रविवार को विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा स्थित रविवंश नारायण स्मारक सभागार में गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 18 विद्यालयों से 126 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण फेसबुक, यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) श्री राजकुमार गुप्ता थे, जबकि राष्ट्रीय स्तर के क्विज़ मास्टर और लेखक श्री समीरन मोंडल ने क्विज़ का संचालन किया। आयोजन का समन्वय इंटेक दिल्ली हेड ऑफिस, हेड्स एवं चैप्टर डिवीजन तथा पूर्णिया चैप्टर के संयोजक इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र के निर्देशन में हुआ।
मुख्य बिंदु:
देश की सबसे बड़ी हेरिटेज क्विज़ पहल में पूर्णिया शहर की भागीदारी
126 टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा
क्विज़ मास्टर समीरन मोंडल द्वारा रोचक संचालन
विजेता टीम विद्या विहार आवासीय विद्यालय
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. रमन के स्वागत भाषण, सुप्रिया मिश्रा और विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत-गान एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार
प्रथम स्थान: सबल कुमार एवं दर्शील विद्या विहार आवासीय विद्यालय
द्वितीय स्थान: कुमार आदित्य एवं मो. अहमद रज़ा डी.ए.पी.एस
तृतीय स्थान: उत्कर्ष एवं अक्षत भारद्वाज विद्या विहार आवासीय विद्यालय
चतुर्थ स्थान: प्रज्ञा पराशर एवं रिमझिम कुमारी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर
पंचम स्थान: रुम्मन शम्स एवं मयूख सिंह विद्या विहार आवासीय विद्यालय
षष्ठम स्थान: लकी कुमार झा एवं अंजनी कुमार ताराचंद धानुका अकादमी
अब शहर की विजेता टीम विद्या विहार आवासीय विद्यालय बिहार स्टेट लेवल राउंड में पूर्णिया का प्रतिनिधित्व करेगी, उल्लेखनीय है कि विद्यालय ने लगातार चार वर्षों (2022–2025) में सिटी लेवल जीत दर्ज की है तथा 2022 में स्टेट चैम्पियन का खिताब भी हासिल किया था। इस सफलता में विद्यालय के क्विज़ मेंटर विशाल जी के मार्गदर्शन की विशेष सराहना की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रमन, रंजीत पॉल, दिगेंद्र नाथ चौधरी, निखिल रंजन, डॉ. गोपाल झा, गुरुचरण सिंह, प्रीति पांडेय, रीता मिश्र, प्रेम प्रकाश मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा, वीना पांडे, कौशिक रॉय सहित विद्यालय के अनेक शिक्षक एवं स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। अंत में आयोजक इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।