Bihar News : ब्राइट कैरियर पूर्णिया बिहार के छात्र वेदांत ने भारत में बनाया कीर्तिमान

Edited By:  |
Bright Career Purnia Bihar student Vedant made a record in India Bright Career Purnia Bihar student Vedant made a record in India

बिहार:- ब्राइट कैरियर स्कूल के ग्रेड2के छात्र वेदांत कुमार ने इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड2025में अपना नाम दर्ज करवाया।

• 7साल के वेदांत कुमार ने बनाया रिकॉर्ड दर्ज हुआ नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में।

• 193देश की राजधानियां वर्णानुक्रम में4मिनट19सेकंड्स में सुना कर रचा इतिहास।

नन्हे प्रतिभाशाली वेदांत कुमार पुत्र (सुमन कुमार / प्रीती कुमारी )की गौरवपूर्ण उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व और खुशी का विषय है कि ब्राइट कैरियर स्कूल के कक्षा2के छात्र वेदांत कुमार ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर ब्राइट कैरियर स्कूल, अपने माता-पिता, पूरे पूर्णिया शहर, बिहार एवं भारत का मान एवं गौरव बढ़ाया है। सिर्फ7वर्ष की आयु में वेदांत ने एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है। इन्होंने दुनिया के193देशों की राजधानियों को वर्णानुक्रम (अल्फाबेटिकल ऑर्डर) में मात्र4मिनट19सेकंड में याद करके सुनाया एवं नया रिकॉर्ड कायम किया।


यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि समर्पण,एकाग्रता एवं कठिन परिश्रम से छोटी उम्र में भी बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। ब्राइट कैरियर परिवार एवं उनके माता-पिता तथा पूरे पूर्णिया का अभिभावक समाज वेदांत की इस असाधारण सफलता पर गर्व व्यक्त करता है तथा सभी बच्चों को प्रेरित करता है कि, जिज्ञासा, जुनून और दृढ़ निश्चय के साथ सीखने की राह पर आगे बढ़ें।

वेदांत की इस सफलता पर ब्राइट कैरियर स्कूल पूर्णिया के चेयरमैन एवं शिक्षाविद गौतम सिन्‍हा एवं विद्यालय के निर्देशक कर्तव्य कुशाग्र एवं सहनिर्देशिका सुश्री प्रगति गौतम तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीमा शरण के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने वेदांत एवं उनके माता-पिता समेत पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।