विकास की गंगा बहती रहेगी : हर घर की महिलाओं को मिलेंगे दस हजार रुपये, कांग्रेस-राजद को जनता देगी करारा जवाब-सैयद शहनवाज हुसैन


बिहार- बिहार सरकार ने बड़ी घोषणा की है, जिसके मुताबिक प्रत्येक परिवार से एक महिला को दस हजार रुपये की शुरुआती मदद दी जायेगी। भागलपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने भागलपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोला है उन्होंने कहा कि अब बिहार की राजनीति पूरी तरह बदल चुकी है। कांग्रेस और राजद के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के प्रति जिस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी की है, उसे बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी और एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी । शहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी, योजना के अंतर्गत हर घर की एक महिला को दस हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वह अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर सके। यदि महिला का व्यापार सफल होता है तो उसे आगे दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी इससे महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं की आर्थिक आज़ादी की दिशा में बड़ा बदलाव साबित होगा।
भागलपुर आगमन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने शहनवाज हुसैन का गर्मजोशी से स्वागत किया,उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का भविष्य उज्ज्वल है। भाजपा और एनडीए सरकार जनता के हित में लगातार काम कर रही है और आने वाले समय में भी विकास की गंगा इसी तरह बहती रहेगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार भी भाजपा का “चिराग” एनडीए के साथ जलता रहेगा और जनता विपक्षी दलों की नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह नकार देगी। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाया कि ये दल केवल जातीय समीकरण और परिवारवाद की राजनीति करते हैं, जबकि भाजपा विकास और सुशासन की राजनीति करती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार ने गरीब, किसान, महिला और नौजवानों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं। आज केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ हर तबके तक पहुंच रहा है । आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसी विकास और विश्वास के आधार पर एनडीए को फिर से मौका देगी, शहनवाज हुसैन ने दावा किया कि विपक्ष के पास न तो कोई ठोस मुद्दा है और न ही कोई ठोस नेतृत्व यही कारण है कि वे व्यक्तिगत हमलों और अपमानजनक बयानों पर उतर आए हैं लेकिन बिहार की जनता बहुत समझदार है और इस बार के चुनाव में कांग्रेस व राजद को पूरी तरह सबक सिखाएगी।