सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं.. : राहुल गांधी का फिर दिखा अलग अंदाज, कुलियों के बीच पहुंच पहनी यूनिफॉर्म, सिर पर उठाया बोझ


NEW DELHI :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का एक और रूप देखने को मिला, जब वे अचानक दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और फिर कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कुलियों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए।
राहुल गांधी का फिर दिखा अलग अंदाज
कुलियों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहनी और फिर सिर पर सूटकेस लेकर चलते भी दिखे। कुलियों का ड्रेस पहने राहुल गांधी ने फोटो साझा भी किया है और लिखा है कि काफी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था और भारत के परिश्रमी भाइयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए। इस दौरान राहुल गांधी ने कुलियों का बैच भी बांधा।
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं...
वहीं, यूथ कांग्रेस ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि सारी दुनिया का बोझ अपने माथे पर उठाने वालों के दिल का बोझ हल्का करने के लिए राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे।
तस्वीरों में राहुल गांधी कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहने और सूटकेस सिर पर रखे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी ने कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल सुना। वहां मौजूद लोग राहुल गांधी के साथ बेहद खुश नजर आए। लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।