'हिन्दू हिंसक नहीं' : राहुल गांधी को PM मोदी को जवाब, कहा : हिन्दू समाज को सोचना होगा कि ये अपमान संयोग है या कोई प्रयोग

Edited By:  |
 Rahul Gandhi's reply to PM Modi  Rahul Gandhi's reply to PM Modi

Parliament Session : लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ लोगों की छटपटाहट समझ में आती है। खासतौर पर ऐसे लोग जो लगातार तीसरी बार बुरी तरह से हारे हैं। हमें दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में जनता ने फिर से चुना है और सेवा करने का मौका दिया है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने 10 सालों के कार्यकाल में गरीबों के हित में काम किया है। सबका साथ और सबका विकास की नीति को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण ने इस देश को तबाह किया है इसलिए हमने सभी से न्याय और किसी का भी तुष्टिकरण नहीं की नीति को अपनाया है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है इसीलिए फिर से एक बार देशवासियों की सेवा का मौका मिला है। प्रधामनंत्री ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर हमला किया है। उन्होंने कहा है 2014 से पहले देश में निराशा बनी हुई थी और देश में भ्रष्टाचार चरम पर था। पीएम मोदी ने कहा उस वक्त देश पॉलिसी पैरालिसिस से जूझ रहा था। उन्होंने कहा कि हर तरफ से एक ही आवाज आती थी कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता है लेकिन 2014 में जनता ने हमें मौका दिया और अब लोगों आशा की किरण जागी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो संविधान को सिर पर ले कर नाचते हैं, उनके पास जम्मू कश्मीर में संविधान को लागू करने का साहस नहीं रखते थे। उन्होंने कहा है कि 370 का वो जमाना था, जब जम्मू कश्मीर के लोग निराश थे। पहले सेना पर पत्थर फेंके जाते थे लेकिन हमने 370 के दीवार को गिराया, जिसके बाद आज लोग भारत के लोकतंत्र पर भरोसा करते हुए बढ़-चढ़ कर मतदान करने के लिए आगे आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि NDA का तीसरी बार सरकार बनाना ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार सरकार बनने का मतलब है कि हम तीन गुणा ज्यादा तेजी से और तीन गुणा ज्यादा शक्ति से काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि हम देशवासियों को तीन गुणा ज्यादा परिणाम लाकर देंगे।

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि “लगातार तीसरी बार 100 का आंकड़ा नहीं छू पाई है। कांग्रेस के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब इतनी बुरी हार हुई है। अच्छा होता कि कांग्रेस इस जनादेश पर आत्ममंथन करती लेकिन ये तो खुद ही शीर्षासन करने में लगे हुए हैं। कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम दिन रात यह साबित करने में जुटे हैं कि उन्होंने हमें हरा दिया है।”

पीएम ने अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “कोई छोटा बच्चा जब साइकिल से चलता है और गिर जाता है तो कोई बड़ा आदमी आकर उसे संभालता है। वह रोए नहीं इसलिए कहते हैं कि अरे चींटी मर गई। तुम तो अच्छे से साइकिल चलाते हो। उस बच्चे का मन बहला देते हैं।” उन्होंने कहा है कि कांग्रेस 99 सीटें लाकर खुश है लेकिन वह 100 में से 99 नहीं बल्कि 543 में से 99 सीटें जीती है और हार का रिकॉर्ड बनाया है।

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा है कि 2024 के बाद कांग्रेस परजीवी कांग्रेस कहलाएगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ तथ्य भी रखे। उन्होंने बताया कि जहां कांग्रेस किसी का पल्लू पकड़ कर चली, वहां 50% स्ट्राइक रेट रहा लेकिन 16 राज्यों में जहां अकेले लड़ी, वहां उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 26% है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष आजकल सहानुभूति बटोरने के लिए ड्रामेबाजी कर रही है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कहा है कि कल संसद में बचकाना हरकत का एक नमूना देखा गया।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के कल वाले बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बालक बुद्धि में ना बोलने का ठिकाना होता है, ना व्यवहार का कोई ठिकाना होता है। उन्होंने कहा कि जब यह बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में किसी के गले पड़ जाते हैं और जब ये सीमाएं लांघ जाती है तो सदन में बैठ कर आंखें मारते हैं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर झूठ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है। देश ने कल खटाखट दिवस भी मनाया है। लोग अपने बैंक अकाउंट चेक कर रहे थे कि साढ़े आठ हजार रुपये आए कि नहीं।”

लोकसभा में पीएम मोदी विपक्ष के खिलाफ जबरदस्त हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने देश के दलितों, पिछड़ें वर्ग के लोगों के साथ अन्याय किया है। इमरजेंसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि इस वर्ष इमरजेंसी का 50वीं वर्षगांठ है, जिसे सिर्फ सत्ता के लोभ के लिए लागू किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान कांग्रेस ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी।

लोकसभा में भाषण देते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि देश इसे कभी नहीं भूलेगा और माफ नहीं करेगा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के शिकागो के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि विवेकानंद ने कहा था कि उन्हें गर्व है कि वह उस धर्म से हैं, जिसने पूरी दुनिया को सहिष्णुता और वैश्विक स्वीकृति सिखाई है लेकिन कुछ लोग एक योजना के तहत हिंदू आतंकवाद जैसे शब्द गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदू के कारण ही भारत की विविधता पनपी है और पनप रही है। गंभीर बात है कि आज हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है, गंभीर षड़यंत्र हो रहा है। ये कहा गया हिंदू हिंसक होते हैं। ये है आपका संस्कार, आपका चरित्र, आपकी सोच, आपकी नफरत. देश के हिंदुओं के साथ ये कारनामे।

ये देश शताब्दियों तक इसे भूलने वाला नहीं है. कुछ दिन पहले हिंदुओं में जो शक्ति की कल्पना है, उसके विनाश की कल्पना की गई थी। ये देश सदियों से शक्ति का उपासक रहा है। ये बंगाल मां दुर्गा की, मां काली की पूजा करता है, उपासना करता है, आप उस शक्ति के विनाश की बात करते हो. ये वो लोग हैं जिन्होंने हिंदू आतंकवाद ये शब्द गढ़ने की कोशिश की थी.

इनके साथी हिंदू धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया ऐसे शब्दों से करें, ये देश कभी माफ नहीं करेगा. एक सोची-समझी साजिश के तहत इनका पूरा इकोसिस्टम हिंदू परंपरा को नीचा दिखाना, अपमानित करना, मजाक उड़ाना ये फैशन बना दिया है. हम बचपन से सीखते हुए आए हैं, गांव का हो शहर का हो, अमीर हो गरीब हो, ईश्वर का हर रूप दर्शन के लिए होता है.

ईश्वर का कोई भी रूप निजी स्वार्थ के लिए, प्रदर्शन के लिए नहीं होता. जिसके दर्शन होते हैं, उनके प्रदर्शन नहीं होते. हमारे देवी-देवताओं का अपमान 140 करोड़ देशवासियों के हृदय को गहरी चोट पहुंचा रहा है. निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए ईश्वर के रूपों का इस तरह से खेल. सदन में कल का दृश्य देखकर अब हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा कि क्या ये अपमान कोई संयोग है या बड़े प्रयोग की तैयारी है.