राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा : बिहार दुनिया का 90 प्रतिशत मखाना उगाता, लेकिन मजदूर मुनाफे का 1% भी नहीं कमाते
NEWS DESK : राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बिहार दुनिया का 90 प्रतिशत मखाना उगाता है. मगर दिन-रात धूप –पानी में मेहनत करने वाले किसान – मजदूर मुनाफे का 1 प्रतिशत भी नहीं कमाते हैं. उन्होंने कहा आज इन किसानों से उनके खेतों में मिलकर उनकी आपबीती जानी है.
बड़े शहरों में 1000-2000 रुपये किलो मखाना बिकता है, लेकिन इन मेहनतकशों,पूरे उद्योग की नींव को, नाम मात्र का दाम मिलता है.
कौन हैं ये किसान-मजदूर?अतिपिछड़े,दलित-बहुजन. पूरी मेहनत इन 99 प्रतिशत बहुजनों की और फायदा सिर्फ 1 प्रतिशत बिचौलियों का.
सरकार को न इसकी कदर है, न फिकर-न आय दिया, और न ही न्याय.
वोट का अधिकार और हुनर का हक एक सिक्के के दो पहलू हैं- और
इन दोनों को ही हम खोने नहीं देंगे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी शनिवार को कटिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के काफिले के साथ कोढ़ा में मखाना मजदूरों के साथ मुलाकात की. कोढ़ा दुर्गा मंदिर के पास मखाना मजदूरों के साथ मखाना का लावा फोड़ा. उन्होंने मुकेश सहनी के साथ मजदूरों की समस्या जानी. राहुल गांधी ने मजदूरों को दरभंगा में मखाना फैक्ट्री खोलने का भरोसा दिलाया है.
दिल्ली से अंकित की रिपोर्ट-