बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ : धनबाद पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ 3 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
bike chor giroh ka bhandafore bike chor giroh ka bhandafore

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां पुलिस ने धनसार थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए अंतरजिला चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चोरी के 4 बाइक, कई कटिंग किए गए बाइक के पार्ट्स, 3 मोबाइल जब्त किया गया है.

मामले में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 20 अगस्त को शंकर नगर बरमसिया निवासी 70 वर्षीय सुरेश सिंह ने धनसार थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के बाहर खड़ी होंडा साइन मोटरसाइकिल चोरी हो गई. इसके पूर्व 17 अगस्त को भी जन्माष्टमी के दिन टाटा मोटर्स के पास से एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आई थी. इन बढ़ती वारदातों को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई. जांच के दौरान फुटेज में सफेद और ब्लू टी-शर्ट पहने एक युवक मोटरसाइकिल चोरी करता हुआ दिखाई दिया. पूछताछ और तफ्तीश के बाद उसकी पहचान झरिया के भगतडीह निवासी राजा राउत उर्फ राजकुमार राउत के रूप में की गई, जो हाल ही में 27 जून 2025 को जेल से बाहर आया था. राजकुमार पर पहले से ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और 22 अगस्त की रात झरिया थाना की मदद से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया . पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध स्वीकार करते हुए अपने दो अन्य सहयोगियों के नाम उजागर किए. इनमें बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के बंदियो निवासी मोहम्मद असलम और नावाडीह थाना क्षेत्र के मंगो निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद इरफान शामिल हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके ठिकानों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें और कटिंग किए गए पार्ट्स बरामद किए.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक होंडा साइन एक स्प्लेंडर,एक और होंडा साइन और कटिंग की गई हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं. इसके अलावा तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे धनसार,बैंकमोड़,तोपचांची और कतरास थाना क्षेत्रों में अब तक 10 मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. चोरी की गाड़ियों को मोडिफाई कर या फिर गैरेज में काटकर पुर्जों के रूप में बेच दिया जाता था.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट-