राहुल गांधी ने मजदूरों के साथ बनाया मखाना : कोढ़ा में मखाना मजदूरों से की भेंट, दरभंगा में फैक्ट्री खोलने का दिया भरोसा
कटिहार:वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी शनिवार को कांग्रेस के काफिले के साथ कोढ़ा पहुंचे. गेड़ाबाड़ी चौक होते हुए वे सीधे कोढ़ा दुर्गा मंदिर के पास मखाना फोरी में पहुंचे,जहां दरभंगा से आए मजदूर मखाना का लवा बना रहे थे. इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव,मुकेश साहनी और पप्पू यादव भी मौजूद रहे.
राहुल गांधी और मुकेश साहनी ने खुद मजदूरों के साथ मखाना पीटकर लवा बनाने का काम किया. उन्होंने बारीकी से मखाना से लवा बनाने के बारे में जानकारी प्राप्त किया और उनका हाल-समाचार जाना.
मजदूर रंजू देवी ने बताया कि पहली बार इतने बड़े नेता हमसे मिलने आए हैं. उन्होंने अपनी मांग रखी कि यदि दरभंगा में ही मखाना की फैक्ट्री स्थापित हो, तो मजदूरों को रोजगार की तलाश में सीमांचल क्षेत्र आकर मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी.
मजदूर पंकज कुमार सहनी ने भी राहुल गांधी से अपनी समस्याएं साझा की. उन्होंने कहा कि हर साल छह महीने उन्हें सीमांचल आकर मजदूरी करना पड़ता है. अगर दरभंगा में फैक्ट्री होता, तो उन्हें अपने पूरे परिवार के साथ भटकना नहीं पड़ता. इस पर राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द दरभंगा में भी मखाना फैक्ट्री स्थापित की जाएगी.
कटिहार से रितेश कुमार की रिपोर्ट--