रफ्तार का कहर : रोहतास में सड़क हादसे में महिला की मौत, 5 घायल, सभी को भेजा गया अस्पताल
रोहतास : बड़ी खबर बिहार के रोहतास से है जहां जिले के दिनारा में अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी कार में टक्कर मारी. हादसे में कार में सवार महिला की मौत हो गई जबकि 5 व्यक्ति घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया.
घटना के संबंध में पीड़ित परिजन सौरभ कुमार ने बताया कि हल्दी की रश्म के बाद कार पर सवार होकर गुंजा डिहरी से सभी लोग अपने दिनारा स्थित घर के पास अभी कार खड़ी ही किए थे. तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार उसकी भाभी गुड्डी देवी की मौत हो गई जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. सभी घायलों गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया. मृतक तथा सभी घायल दिनारा थाना इलाके के बताए गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराते हुए मृतक महिला की शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है. मृतक महिला दिनारा थाना इलाके के चेल्हरूवा के राकेश सिंह की पत्नी गुड्डी देवी बताई गई है.
पीड़ित सौरभ कुमार ने बताया कि दिनारा में एनएच पर अतिक्रमण कर लगाए गुमटीनुमा दुकान तथा बेहतरीब ढंग से वहां खड़ा रहने वाले वाहनों से इस तरह की हादसा आए दिन होते रहता है. स्थानीय प्रशासन पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं करती है जिससे हादसा की अशांका भी बना रहता है.