Bihar : ज्वाइन करते ही एक्शन में पूर्णिया SP, कड़क IPS ऑफिसर की पोस्टिंग से खौफ में अपराधी लेकिन सामने खड़ी है कई बड़ी चुनौती
PURNIA : पूर्णिया में नये एसपी के रूप में 2014 बैच के कार्तिकेय शर्मा ने ज्वाइन करने के बाद एक्शन में दिखे और सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। पूर्णिया एसपी के रूप में कार्तिकेय शर्मा के लिए काफी चुनौती सामने खड़ी है क्योंकि जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है।
ज्वाइन करते ही एक्शन में पूर्णिया SP
हाल ही में जिले की सबसे बड़ी घटना तानिष्क लूट कांड हुई है, जिसके लूटे गये सोने और हीरे की बरामदगी करना है। वहीं, हत्या, लूट और जमीनी विवाद पर अंकुश लगाना सबसे बड़ी चुनौती है। कई ऐसे थानेदार हैं, जिसके कारण पुलिस का नाम खराब हुआ है और अपराधी तांडव करते रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे थानेदार जो भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबे हुए हैं, उनसे निपटना चुनौती होगी।
हालांकि, कार्तिकेय शर्मा काफी सख्त मिजाज के IPS हैं और पब्लिक फ्रेंडली भी। कहा जाता है कि अपराधी इनके नाम से थर-थर कांपते हैं और जिला छोड़ भाग खड़े होते हैं लिहाजा पूर्णिया में जिस तरह पिछले दिनों में लगातार बड़ी वारदात हुई है, उसको लेकर जनता में पूर्ण विश्वास है कि नये एसपी अपराधियों पर लगाम लगाएंगे।
कड़क IPS ऑफिसर की पोस्टिंग से खौफ में अपराधी
उन्होंने आज जॉइन करते ही कार्यालय के कर्मियों से व्यवस्था और कामकाज के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए एसपी ने कहा कि पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस भी पब्लिक से ही आती है इसलिए हमेशा पब्लिक की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां लैंड डिस्प्यूट, स्मैक और नशाखोरी की समस्या है, उसपर वह नकेल कसने की कोशिश करेंगे। इसके लिए स्ट्रैटजी बनाई जा रही है। गौरतलब है कि हाल ही में नये आईजी शिवदीप लांडे ने भी स्मैकर और जमीन माफियाओं पर नकेल कसने पर अपनी प्राथमिकता बतायी थी।