बड़ी कामयाबी : खूंटी पुलिस ने 2 अलग अलग मामलों में मोबाइल चोर गिरोह के 7 आरोपियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
badi kaamyabi badi kaamyabi

खूंटी : बड़ी खबर खूंटी से है जहां पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में मोबाइल चोर गिरोह के कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से 4 मोबाइल और सीपीयू बरामद किया गया है.

खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खूंटी और आसपास के इलाकों में लगातार मोबाइल चोरी और छिनतई की घटनाएं घट रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोबाइल चोर गिरोह के आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर मोबाइल लॉक तोड़ने वाले मोबाइल दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार मोबाइल चोर गिरोह में खूंटी जन्नतनगर का 5 आरोपी नाहिद अंसारी, हराण अंसारी, सिल्लू उर्फ नाजिर जावेद, महफूज आलम, अयान अंसारी, बिहार गया डोभी थाना क्षेत्र का बिंदेश्वर पासवान शामिल है. वहीं एक अन्य मामले में खूंटी के गुदड़ी बाजार से मछली व्यापारी से पैसा और मोबाइल ठगी मामले में 54 वर्षीय लोहरदगा कुरसे निवासी सहबुल अंसारी को पकड़ा गया.