BREAKING NEWS : रांची पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में 6 युवकों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची:बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 6 आरोपी युवकों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है.

मामले में रातू थानेदार इंस्पेक्टर राम नारायण सिंह को सूचना मिली थी कि जेल से छूटने के बाद जियाउल अंसारी फिर से अपने पुराने धंधे में जुट गया है. वह अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर जहां-तहां से दो पहिया वाहन टपा लेता है. इन चोरी की गाड़ियों को वह औने-पौने दाम में ग्रामीण इलाकों में बेच देता है. जानकारी मिलने पर थानेदार ने अपनी टीम के साथ जियाउल अंसारी के घर पर रेड मारी. उसके घर से पुलिस को एक चोरी की बाइक मिली. पुलिस ने जियाउल अंसारी को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया. इसके बाद जियाउल अंसारी की निशानदेही पर सजीबुल अंसारी के घर पर पुलिस ने रेड मारी और उसके घर से बिना कागजात का तीन मोटरसाइकिल बरामद की. सजीबुल अंसारी और इमरान अंसारी की निशानदेही पर कलीम अंसारी के घर से मोडिफाई किया हुआ एक पल्सर एवं एक बजाज डिस्कवर बाइक बरामद की गई. इमरान अंसारी के ही निशानदेही पर मोबीन अंसारी उर्फ गुड्डू एवं समीम अंसारी के घर से एक-एक मोडिफाई की गयी बाइक बरामद हुई. चोरी की बाइक पकड़ी न जा सके, इस चलते ये सारे चोर गाड़ियों की पेट्रोल टंकी अदला-बदली कर दिया करते थे. ये लोग चोरी की मोटरसाइकिल का स्वरूप बदलकर कोयला ढोने में इस्तेमाल करते थे. बाइक की पहचान छिपाने के लिए गाड़ी का नंबर प्लेट तक हटादियाजाताथा.

गिरफ्तार युवकों में जियाउल अंसारी,सजीबुल अंसारी,इमरान अंसारी,कलीम अंसारी,मोबीन अंसारी उर्फ गुड्डू और समीम अंसारी शामिल है. इनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों ने 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गयी है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--