अनुष्का के कारण टूटी ऐश्वर्या की शादी! : इस फेसबुक पोस्ट को देखकर आप भी इस बात से होंगे सहमत!
पटना : इन दो नामों को कौन नहीं जानता पहचानता. दोनों के रिश्ते के बारे में भी जानते हैं, इनके रिश्ते में कितना प्यार है, कितनी तकरार है, रिश्ता जुड़ने से लेकर रिश्ता निभाने तक, रिश्ते में तकरार से लेकर रिश्ता टूटने तक के बारे में कौन नहीं जानता ? क्या ऐश्वर्या का रिश्ता टूटने के बारे में नहीं जानते आप ? ऐश्वर्या का रिश्ता टूटने की वजह अनुष्का ही है, इस खुलासे के बारे में नहीं पता आपको ? तब तो आपको ये पढ़ना ही पढ़ना चाहिए, यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी, ऐश्वर्या का रिश्ता टूटने के पिछे की सही वजह का भी पता चलेगा. एक मिनट एक मिनट कहीं आप बॉलीवुड की ऐश्वर्या और अनुष्का इन दोनों हसीन बालाओं की कल्पना में तो नहीं खो गए थे ? तभी तो कन्फ्यूजन में पड़ गए. हम बॉलीवुड की नहीं अपने बिहार की ही बात कर रहे हैं, लेकिन अनुष्का और ऐश्वर्या तो बिहार में भी चर्चा में रहे हैं, और एक बार फिर एक फेसबुक पोस्ट के बाद सुर्खियां बटोर रहे हैं. आप भी देखिए उस पोस्ट को.
ये पोस्ट हुआ तेजप्रताप यादव के वेरिफायड फेसबुक पेज पर. वहीं तेजप्रजाप जो बिहार में तेजु भइया के नाम से अभिषेक बच्चन और विराट कोहली से रत्ती भर भी कम पॉपुलर नहीं हैं. वहीं लालू के बड़े बेटे, जो बिहार के पर्यावरण मंत्री थे, जिनके मन का मयूर मौसम बदलने के साथ साथ झूम उठता है, और सियासी गलियारे के लोग भले लिहाज कर लें, पर सोशल मीडिया पर तो तेजू भइया हिट है, वायरल हैं, ट्रेंडिंग कंटेट हैं. कभी राधा कृष्ण तो कभी शिव शंकर लेकिन प्यार मोहब्बत के मोर्चे पर इन्हें मुंह की खानी पड़ी थी.
इस पोस्ट में लिखा है मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले12साल से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं. हमलोग पिछले12सालों से एकrelationshipमें रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं....इसलिए आज एक पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आपलोग मेरी बात समझेंगे.
अब इससे क्या पता चल रहा है ये बताने की जरूरत नहीं. परिवार की कराई शादी से तेजप्रताप को जो जख्म मिले उस पर मरहम लगाने का काम अनुष्का यादव ने किया होगा इतना तो तय माना जा सकता है. लेकिन जिस तरह से तेज प्रताप पेज पर इस पोस्ट में12साल से रिलेशन में होने का जिक्र किया है,उससे ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या के साथ उनकी शादी ही उनके लिए दर्द का सबब रहा होगा. दिल में जो था उसे दरकिनार कर दिल का दर्द छिपा कर दूसरे से परिवार के दबाव में शादी करना कितना मुश्किल रहा होगा,मंच पर उस महिला के किनारे खड़े हो कर गले में उसके हाथों वरमाला पहन कर मेहमानों की बधाई मुस्कान के साथ स्वीकार करना हर पल घुट घुट कर मरने जैसा होगा. शायद शादी के टूटने की भी यही वजह रही होगी,अब बेमन की शादी तो बेमेल ही होगी न.
चलिए घरेलु दुख दर्द की बात फिर कभी फिलहाल तो आपकी दिलचस्पी इस बात में होगी की ये लड़की है कौन,कहां कि,तेजप्रताप से कब कहां कैसे मुलाकात हुई,और कैसे तेजप्रताप अनुष्का को दिल दे बैठे. तो ऐसा है कि तेजप्रताप के प्रताप का पता भले पत्ते पत्ते बुटे-बुटे को हो ऐसा लगता होगा,लेकिन उनके दिल के हाल की लोगों को हवा तक नहीं लगी. इस मामले में कह सकते हैं कि तेजप्रताप का प्रताप दिखा और दुनिया वालों को नहीं दिखा. उनकी आंखों में अनुष्का के लिए12साल पुराना प्यार. अब आप क्या कहेंगे कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपती,लेकिन यहां तो तेजप्रताप बाजी मार गए, 12साल तक छिपाए रखा अनुष्का को दुनिया की नजरों से लेकिन अब सवाल ये खड़ा होता है कि अचानक ऐसा क्या हुआ,जो तेजप्रताप ने12से छिपा कर रखे राज से पर्दा उठा दिया?दुनिया के सामने शादी को लेकर कानूनी दांव पेंच में उलझे होने के बाद भी अपने प्यार को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट कर डाला? हमें तो तेजप्रताप के बोलने या कुछ और बताते हुए पोस्ट करने का इंतजार है,लेकिन अब आप क्या कहेंगे,क्या हमने कुछ गलत अनुमान लगाया है कि अनुष्का के कारण ही ऐश्वर्या और तेजप्रताप की शादी टूटू कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.
दीपक कुमार शर्मा, सीनियरएंकर/प्रोड्यूसर की रिपोर्ट--