सेना का भगोड़ा जवान निकला पाकिस्तान का मुखबिर : पंजाब पुलिस ने मोतिहारी से किया गिरफ्तार, देश से भागने की फिराक में था
रक्सौल:-भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से सेना का भगोड़ा एवं नार्को आतंकी मॉड्यूल के मुख्य आरोपी राजबीर सिंह उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया है। ये नेपाल के रास्ते यूरोप भागने के फिराक में था।

रक्सौल बॉर्डर पर ये ऑपरेशन पंजाब स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC ) और मोतिहारी पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाकर भगोड़े सेना के जवान को गिरफ्तार किया है।

इसके पास से टीम को एक हैंड ग्रेनेड,9 MM का पिस्टल और907 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। इस पर सिरसा महिला थाने पर ग्रेनेड हमले का मुख्य साजिशकर्ता के भी आरोप है।

इसने सेना में रहने के दौरान सेना के गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था। राजवीर2011में सेना जॉइन किया था। शोसल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैण्डलरो के सम्पर्क में आ गया। फिर पैसे और नारकोटिक्स के लालच में सेना के गोपनीय दस्तावेज और जानकारी पाकिस्तानी हैंडलरों को भेजने लगा। फरवरी2025में घरिंडा थाने में गोपनीयता अधिनियम के तहत जसुसी का मामला दर्ज होने के बाद सेना से फरार हो गया। इसके बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने भगोड़े सेना के जवान और जासूस राजवीर को तलाशने में जुट गई।

भारतीय खुफिया एजेंसी, पंजाब पुलिस स्पेशल सेल और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त करवाई में रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे पंजाब ले जाने की तैयारी की जा रही है।
रक्सौलसेअभिषेक कुमार की रिपोर्ट





