UP वालों को ना भाया बिहार! : BPSC से शिक्षक बने अभ्यर्थी अब दे रहे इस्तीफा, जानें क्या है वजह

Edited By:  |
Process of resignation of BPSC teachers appointed in Bihar begins Process of resignation of BPSC teachers appointed in Bihar begins

पटना : बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिहार के बीपीएससी द्वारा हाल ही में नियुक्त शिक्षकों के इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया है। पोस्टिंग के कुछ ही दिनों के भीतर इन नवनियुक्त शिक्षकों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। देखते ही देखते इनकी संख्या लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि डीईओ ने अभी तक इन नवनियुक्त शिक्षकों के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है।



बता दें कि बिहार में बड़ी संख्या में यूपी के रहने वाले शिक्षकों ने इस्तीफा अपने डीईओ को भेज दिया है। पोस्टिंग के कुछ ही दिनों के भीतर इन नवनियुक्त शिक्षकों का इस्तीफा देना शुरू हो गया है। वहीं आकड़ों की बात करें तो समस्तीपुर जिले में 30 शिक्षकों ने एक साथ इस्तीफा दिया है, जबकि मुजफ्फरपुर में 17 शिक्षकों का इस्तीफा विभाग को मिला है। बेगूसराय से 6 शिक्षकों ने तो ,मधुबनी में 1 शिक्षक ने इस्तीफा दिया है।