मांगी रिपोर्ट : आपराधिक चरित्र के सांसद और विधायकों की बढ़ेगी मुश्किलें,PATNA HC का जिला जज को अहम निर्देश..

Edited By:  |
Problems of MPs and MLAs of criminal character will increase, Patna HC directs District Judge Problems of MPs and MLAs of criminal character will increase, Patna HC directs District Judge

PATNA:-वर्तमान के साथ ही पूर्व सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले की सुनवाई तेज होगी.इसके लिए पटना हाईकोर्ट ने सभी जिला जलों को विशेष निर्देश जारी किया है. राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों की मॉनिटरिंग करते हुए राज्य के जिला जजों को प्रगति रिपोर्ट छः सप्ताह में देने का निर्देश पटना हाईकोर्ट ने दिया है।इन मामलों पर चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ ने सुनवाई की।अब इन मामलों पर अगली सुनवाई 18 अप्रैल,2024 को की जाएगी।



इससे पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते हुए राज्य के सभी जिला जजों से सभी जिलाधिकारियों, हितधारकों, एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक बुला कर मामलो की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा था।कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक को इस आदेश की प्रति इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सभी जिला जजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।गौरतलब है कि अदालत ने जिला जजों से पूर्व एवं वर्तमान एमपी /एमएलए के ख़िलाफ़ लंबित मामलों की सुनवाई की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था ।


पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने गृह विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव द्वारा दायर रिपोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट ज्यादा विस्तृत है और मामलों की समय रेखा भी इंगित करती है।कोर्ट ने इससे पहले भी इन मामलों को शीघ्रता से निष्पादित करने के दिशानिर्देश जारी करते रही है।इन मामलों पर अगली सुनवाई 18 अप्रैल,2024 को की जाएगी।