सीवान में आपसी विवाद में चली गोली : 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर रुप से घायल, घटना से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :04 Jul, 2025, 07:56 PM(IST)
सीवान: बड़ी खबर बिहार केसीवान से है जहां आपसी विवाद में गोली चली है. दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. गोली चलने से और मारपीट की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के कौरिया वैश्य टोला की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में गो गुटों में मारपीट और गोली बारी की घटना हुई है. घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच चुकी है. इतना ही नहीं सूचना के बाद जिले के पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और हालातों का जायजा ले रहे हैं.
सीवान से निरंजन कुमार की रिपोर्ट--