JHARKHAND NEWS : आउटसोर्स कर्मियों के हक में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने JUVNL के अध्यक्ष के नाम सौंपा ज्ञापन
रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने शुक्रवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन निगम के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतनमान एवं समान कार्य के लिए समान वेतन सुनिश्चित करने की मांगों को लेकर सौंपा गया है.
संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि झारखंड ऊर्जा विकास निगम में वर्षों से कार्यरत तकनीकी और गैर-तकनीकी श्रमिकों को अब तक न तो न्यूनतम वेतनमान मिल रहा है और न ही संविधान प्रदत्त "समान कार्य के लिए समान वेतन" के सिद्धांत का पालन हो रहा है. उन्होंने इसे न्यायालय की भावना और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध बताया. ओर मांग की है कि न्यूनतम वेतनमान एवं2017से ऐरियर तत्काल भुगतान जल्द हो,स्थायी और संविदा कर्मियों के बीच वेतन समानता हो,भविष्य की बहालियों में एजेंसी कर्मियों को प्राथमिकता एवं आयु छूट मिले.