प्रियंका गांधी ने बगहा में किया चुनावी सभा : हरनाटांड़ में कांग्रेश प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद के पक्ष में लोगों से मांगी वोट

Edited By:  |
priyanka gandhi ne bagha mai kiya chunavi sabha priyanka gandhi ne bagha mai kiya chunavi sabha

बगहा : कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बगहा के हरनाटांड़ में कांग्रेश प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद के समर्थन में चुनावी सभा किया. उन्होंने लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. हरनाटांड़ में थारू युवतियों के साथ प्रियंका गांधी ने पारंपरिक झमटा नृत्य पर ठुमके भी लगाया. प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली से रिमोट से बिहार सरकार चल रही है. पीएम को देश की चिंता नहीं है. लेकिन कांग्रेस के मंच पर तेजस्वी की तस्वीर नहीं है, इसकी चिंता जरूर है.

राकेश सोनी की रिपोर्ट---