Bihar News : स्कूल ड्यूटी के दौरान प्रिंसिपल की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत, मची चीख-पुकार
PURNIA :पूर्णिया में स्कूल ड्यूटी के दौरान प्रिंसिपल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी।
स्कूल ड्यूटी के दौरान प्रिंसिपल की बिगड़ी तबीयत
ये पूरा मामला पूर्णिया के जलालगढ़ प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सापा का है, जहां प्रिंसिपल स्कूल संचालन के कार्य में व्यस्त थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद स्कूल के शिक्षक और स्टाफ प्रिंसिपल को लेकर जलालगढ़ पीएचसी पहुंचे और परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी, जहां प्रिंसिपल की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें GMCH पूर्णिया रेफर कर दिया लेकिन GMCH पहुंचने से पहले ही प्रिंसिपल की मौत हो गई।
घर में मची चीख-पुकार
इधर, स्कूल प्रिंसिपल की मौत की ख़बर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, घर में चीख -पुकार मच गयी। प्रिंसिपल जलालगढ़ प्रखंड के एकंभा गांव निवासी स्व. सिंहेश्वर बैठा के बेटे अवधेश कुमार हैं। वे जलालगढ़ प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सापा में बतौर प्रधानाध्यापक और उच्च माध्यमिक विद्यालय हासी बेगमपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वे अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी और एक बेटे को छोड़ गए।