जमशेदपुर में किन्नरों का प्राइड मार्च : जानिये जून में क्यों प्राइड मार्च निकालते हैं किन्नर समाज के लोग

Edited By:  |
 Pride march of eunuchs in Jamshedpur  Pride march of eunuchs in Jamshedpur

जमशेदपुर में किन्नर समुदाय के लोगों ने प्राइड मार्च निकाला है. यह मार्च जून में ही निकाला जाता है. किन्नर समुदाय के लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ जून में प्राइड मार्च निकालते हैं. जमशेदपुर के साकची स्थित इलाके में समुदाय के लोगों ने यह मार्च निकला, जो साकची के कई इलाकों का भ्रमण कर साकची गोलम्बर के पास इस मार्च का समापन किया गया.

किन्नर समुदाय के लोगों ने बताया कि जून में प्राइड मार्च निकाला जाता है. इसका कारण यह है कि जून में ही उन्हे तीसरे लिंग किया मान्यता मिली थी. उन्होंने कहा कई अब भी उनकी कई मांगें हैं जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके समुदाय को पेंशन योजना से जोड़ने कि बातें थी मगर अब तक उनके समुदाय को पेंशन नहीं मिल रहा है, उन्होंने कहा कि झारखण्ड मे किन्नर समुदाय के लिए एक्सजेन्डर बोर्ड का गठन होना था, मगर झारखण्ड मे इसका गठन 10 वर्ष पूरा होने के बाद भी बोर्ड का गठन नहीं हुआ है. साथ ही कई मांगेंगे हैं जो उनके समाज के लिए अब तक सरकार पूरी नहीं की है.