JHARKHAND NEWS : मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ की बैठक बोले- दोहरी नीति अपना रहा है प्रबंधन


सरायकेला :सरायकेला खरसावां जिला का चांडिल स्थित जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मजदूरों ने अपनी समस्याओं को लेकर बैठक की। उनका आरोप है कि कंपनी प्रबंधन दोहरी नीति अपना रहा है, जिससे कुछ मजदूर उपेक्षित हो रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि पिछले15वर्षों से प्रबंधन उनका शोषण कर रहा है और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है।
मजदूरों की मांगें ठेका कर्मियों के माध्यम से शोषण बंद करो, मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन ठेका कर्मियों के माध्यम से उनका शोषण कर रहा है।काम के घंटे और प्रोडक्शन का दबाव दिया जा रहा है, मजदूर26दिन की ड्यूटी और प्रोडक्शन के दबाव से परेशान हैं। ग्रामीण मजदूरों के लिए अवकाश, ग्रामीण मजदूरों को58साल में अवकाश देने की मांग की जा रही है। स्थायी कर्मी की नीति, पिछले15वर्षों से स्थायी कर्मी के लिए कोई निर्वाचित नियम नहीं है।चिकित्सा सुविधा परिवार के सभी सदस्यों के इलाज की सुविधा प्रदान करने की मांग की जा रही है। पेंशन और अन्य सुविधाएं,10वर्षों के अनुभव के बाद भी पेंशन, थेर अलाउंस, ग्रेच्युटी, इंसेंटिव, सीएल और ईएल की सुविधा नहीं है।
मजदूरों का प्रदर्शन गेट जाम इससे पहले भी जमना ऑटो कंपनी के गेट को जाम किया गया था, जिसमें मजदूरों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया था। मजदूर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने को तैयार हैं और कंपनी प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए विभिन्न तरीकों का सहारा ले रहे हैं।
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एन एच33 पर यह प्लांट स्थित है। जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कारनीडीह के मजदूर कंपनी के समक्ष मजदूर द्वारा बैठक किया जा गया। जिसमें कंपनी प्रबंधक द्वारा मजदूर के प्रति दोहरी नीति के कारण कुछ मजदुर उपेक्षित का शिकार बने हुए हैं। मजदूरो का कहना है कि पिछले15 सालो से प्रबंधक मजदूर का शोषण कर रहे है। जिस पर हम सभी मजदूर मिलकर प्रबंधक के साथ कोई बार इस समस्या पर वार्ता कर चुके हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधक इन समस्या को नजरंदाज कर रहे। आगामी9 सितंबर को जोरदार आंदोलन किया जाएगा ।