Bihar Politics : PM मोदी के दौरे को लेकर भागलपुर में तैयारी तेज, सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री मंगल पाण्डेय ने की समीक्षा बैठक
BHAGALPUR :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को प्रस्तावित भागलपुर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी कर किसानों को बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है, जिसे लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारी तेज हो गई है।
इसी क्रम में सोमवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में स्वास्थ्य, कृषि एवं श्रम संसाधन विभाग के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय ने जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधि-व्यवस्था, आगंतुक नेताओं की सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक कंट्रोल, कार्यकर्ताओं और मंत्रियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसे भारत सरकार और बिहार सरकार संयुक्त रूप से आयोजित कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के साथ-साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी बात करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी तैयारियां सुचारू रूप से पूरी की जाएंगी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।