Bihar News : 25 जून को होने वाली बीएड परीक्षा की तैयारी हुई पूरी, कदाचार मुक्त एग्जाम के लिए DM ने की विशेष बैठक

Edited By:  |
Reported By:
 Preparations for B.Ed exam to be held on June 25 completed  Preparations for B.Ed exam to be held on June 25 completed

BHAGALPUR : एक तरफ जहां पूरे देश में NEET की परीक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 25 जून को B.Ed की परीक्षा होनी है, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 25 जून को होने वाले B.Ed की परीक्षा की तैयारी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त हो सके, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक और दंडाधिकारी के साथ बैठक किए।

इस बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि बीएड परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी को कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।