Jharkhand News : केंदुआडीह में गैस रिसाव के बाद थाना हटाने की तैयारी

Edited By:  |
Preparation to remove police station after gas leak in Kenduadih Preparation to remove police station after gas leak in Kenduadih

धनबाद:-केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव के बाद अब थाना को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि केंदुआडीह थाना गैस रिसाव स्थल के बहुत नजदीक है, जिससे वहां तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है।


ऐसे में यह आवश्यक है कि थाना को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाये। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि धनबाद पुलिस ने थाना स्थानांतरण की रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है।उपयुक्त स्थान की पहचान की प्रक्रिया जारी है।थाना स्थानांतरण के लिए नए भवन भी चाहिए।


इसे लेकर उपायुक्त से भी बात की जा रही है। बता दें कि केंदुआडीह गैस रिसाव मामले के बाद डीसी एसएसपी बीसीसीएल सीएमडी समेत बीसीसीएल के तमाम अधिकारीयों के साथ साथ कोल इंडिया के चेयरमैन और कोल इंडिया केDT भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। तकनीकी संस्थान सिंफर, डीजीएमएस के अलावे एनडीआरएफ की टीम भी गैस रिसाव का आकलन करने में जुटी है।प्रतिदिन गैस की मात्रा मापी जा रही है और आठदिनों में भी स्थिति अच्छी नहीं है।