Bihar Crime : बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी की दिन दहाड़े मारी गोली
बेगूसराय:-बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर एक कपड़ा व्यवसायी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह-सुबह हुए इस घटना से लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है तथा शव को रोककर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के बबुरबन्नी गांव की है। बताया जा रहा है तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिपरा दोदराज गांव निवासी मोहम्मद सज्जाद वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर बाजार में रजाई तोशक बनाने की दुकान चलाता था। आज सुबह रोज की तरह दुकान खोलने के लिए वह घर से कपड़ा लेकर बाइक से वीरपुर बाजार अपने दुकान जा रहा था।

दुकान जाने के दौरान वीरपुर थाना क्षेत्र के बबुर बन्नी गांव के पास बदमाशों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद सज्जाद से रंगदारी की मांग पहले की गई थी जिसको लेकर पंचायत भी हुआ था लेकिन बदमाश लगातार रंगदारी की मांग कर रहा था और रंगदारी नहीं देने पर ही इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप परिवार वालों का है ।घटना की सूचना पर वीरपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है और आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही है। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने से स्थानीय लोगों ने रोक दिया है और सड़क पर ही शव के साथ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।





