Jharkhand News : कोडरमा निवासी के सीआरपीएफ जवान पुलवामा में हुए शहीद
कोडरमा:-कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर निवासी और सीआरपीएफ जवान की जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया है। युवक बतौर सीआरपीएफ जवान कश्मीर में पोस्टेड था बीती रात शाहिद होने की खबर सामने आ रही है। शहीद जवान की पहचान27वर्षीय सुजीत सिंह पिता सिकंदर सिंह के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी देते हुए शहीद जवान के बड़े भाई विकास सिंह ने बताया कि बीती रात उनके मोबाइल पर कश्मीर के सीआरपीएफ के एरिया कमांडर का फोन आया और सूचना मिली कि उनके भाई की मौत हो गई है। ये सुनते ही विकास बदहवास हो गया और आगे कुछ भी बात नहीं कर पाया। उधर एरिया कमांडर ने बताया कि सुजीत का पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा।

हालांकि सुजीत की मौत कैसे हुई है अभी तक इसकी कोई ठोंस जानकारी नहीं मिल पाई है। इधर इस खबर की जानकारी मिलते ही घर में मातम छाया हुआ है। वहीं इस खबर से कोडरमा के लोग मर्माहत हैं और सोशल मीडिया पर शहीद के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।





