नवादा में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

Edited By:  |
 Bike riding youth seriously injured in collision with speeding bus  Bike riding youth seriously injured in collision with speeding bus

नवादा:- नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा रानी कॉलेज के निकट एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, युवक अपने गांव डुमरियासे कहीं जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बस ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत सदर अस्पताल नवादा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु वीआईएमएस पावापुरी रेफर किया गया। वहां से स्थिति नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान डुमरामा निवासी पंकज यादव, पिता अनिल यादव के रूप में हुई है।

नवादासेदिनेश कुमार