विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी : जमशेदपुर में धूम-धाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस, पढ़िये क्या है आदिवासी छात्र एकता की तैयारी


जमशेदपुर में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी जोर शोर से चल रही है. 9 अगस्त को विश्व आदिवसी दिवस मनाया जायेगा. इसको लेकर आदिवासी छात्र एकत तैयारी कर रही है. आदिवासी छात्र एकता के मुख्य संरक्षक जसाईं माडी, संजोजक इंद्र हेमरम, हरमोहन टुडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का फैसला लिया गया। आदिवासी बहुल देशों में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़े जोर-शोर से मनाया जाता है. विश्व में निवास करने वाले एवं संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों तक "आदिवासी बचेगा तो दुनिया बचेगा' का संदेश पहुंचाना है. इस उदेश्य से गोपाल मैदान में नगाड़ों की गूंज पर 9 अगस्त को जनसभा की शुरूआत होगी. जनसभा में संथाल, हो, मुण्डा, भूमिज, उराँव, माहली सहित विभिन्न आदिवासी समाज के प्रखर विद्वान, छात्रों, सामाजिक नेता एवं बुद्धिजीवी आदिवासियों के दशा एवं दिशाबों पर विचार रखेंगे। इस अवसर पर आदिवासी वेश भूषा, खान-पान, आदिवासी साहित्य एवं पुस्तक के साथ आदिवासी पारम्परिक वाद्ययंत्र के लिए 25 पक्का स्टाल लगाए जा रहे हैं।