BIG BREAKING : पटना हवाई अड्डा पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान भरते ही पक्षी से टकराया विमान

Edited By:  |
big breaking big breaking

पटना : बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी है. यह लैंडिंग उस समय की गई जब विमान पटना हवाई अड्डा से उड़ान भरने के तुरंत बाद बर्ड हिट की चपेट में आ गया. विमान में कुल 169 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया है.

जानकारी के अनुसार पटना हवाई अड्डा से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंडिगो की फ्लाइट एक पक्षी से टकरा गई. पायलट ने बड़ी सतर्कता से तुरंत कंट्रोल रुम को सूचना दी और विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया गया. घटना के बाद यात्रियों में थोड़ी देर के लिए काफी अफरा तफरी का माहौल रहा. लेकिन विमान की सुरक्षित लैंडिंग से सबको राहत मिली. एयरपोर्ट प्रशासन और विमान कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

पटना से नीरज कुमार की रिपोर्ट--