LOVE AFFAIRS : प्रेमिका की बेवफाई से नाराज प्रेमी ने अपने हाथ पर ब्लेड से किए 20 वार..
Desk:-प्रेम और टकरार के बाद प्रेमी के गुस्से में आत्मघाती कदम उठाने की घटना पश्चिम चंपारण जिले में हुई है.प्रेमिका की बेवफाई से नाराज प्रेमी ने पहले अपने हाथ को ब्लेड से 20 बार काटा फिर गले में फंदा लगा लिया...पर पड़ोसियों की वजह से उसकी जान बच पाई है.उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती काराया गया है.
पीड़ित युवक नगर थाना के रत्नमाला तेलिया टोला का रहने वाला है.यहां के बेगू कुमार मैसूर में काम करता था। 7 दिन पहले ही वो अपने घर आया था।वह अपने पिता से अलग अकेले रहता था.क्योंकि मां के निधन के बाद उसके पिता नें दूसरी शादी कर ली थी.स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर उसके साथ कोई नहीं रहता है।स्थानीय लोगो ने बताया कि वो घंटों-घंटों तक फोन पर किसी से बात करते रहता था। इस बीच उसकी फोन पर ही लड़ाई भी होती थी।फोन पर झगड़ा करने के बाद ही युवक ने पहले अपने हाथ पर की बार ब्लेड से वार करके घयल कर लिया और फिर घर में ही फंदे से लटकने लगा.इस दौरान पड़ोसी की नजर उसपर पड़ी जिसके बाद समय रहते उसे फंदे से उतारा गया और फिर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.