आशिकी में बौराई महिला : प्रेमी को ही मान लिया पति परमेश्वर, पति बन गया फोटो फ्रेम

Edited By:  |
Reported By:
premi ke pyar me baurai shadishuda mahila, pati ko uatara maut ke ghat premi ke pyar me baurai shadishuda mahila, pati ko uatara maut ke ghat

नवादा : अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाली महिला का दिल एक अनजान युवक पर आ गया। फिर धीरे-धीरे रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गई । वहीँ जब मामले की भनक पति को लगी तो पहले तो उसने बड़े प्यार से समझाया लेकिन जब वो नहीं मानी तो पति ने आशिकी का भूत उतारने के लिए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इधर पति को प्यार में बाधक बनता देख पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।


मामला नवादा के रजौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां चटकरी टोला के जरराही गांव का बताया जा रहा है जहां एक शादीशुदा महिला को उसके ही घर के सामने चाउमीन की दुकान लगाने वाले शख्स से प्रेम प्रसंग स्थापित हो गया। दिन बीतते गया इस दौरान प्रेम भी परवान चढ़ता गया। इसी बीच प्रेम प्रसंग की भनक महिला के पति को लगी तो पहले तो उसने पत्नी को बड़े प्यार से समझाया लेकिन जब वो नहीं मानी तो उसकी जमकर कुटाई कर दी।

लेकिन पत्नी पर तो आशिक़ी का भूत सवार था उसने पूरे मामले की जानकारी अपने प्रेमी से साझा की। जिसके बाद प्रेमी और उसके दोस्तों संग मिलकर पत्नी ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। शव की पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने शव को उल्टा कर उसके मुंह को बालू में गाड़ दिया। हत्या के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने शव बरामद कर लिया। फिर जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस के हाथ हत्यारों तक पहुंच गए और पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं SP नवादा अम्बरिस राहुल ने प्रेस वार्ता आयोजन कर पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। उन्होंने बताया की नवादा पुलिस गंभीर एवं जघन्य अपराध में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रयासरत है।