सड़क सुरक्षा माह का भव्य समापन : DTO कार्यालय पूर्णिया में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता से जुड़े कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
पूर्णिया : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल,पूर्णिया द्वारा विगत एक माह से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निरंतर जनजागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रमों का अत्यंत सफल आयोजन किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता,जिम्मेदारी एवं अनुशासन की भावना विकसित करना था. इसी क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,नारा लेखन प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता जैसी रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा और समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन किया.
इन सभी कार्यक्रमों का भव्य समापन समारोह शनिवार को जिला परिवहन कार्यालय (DTO),पूर्णिया परिसर में गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ. विद्यालय द्वारा इस आयोजन के माध्यम से न केवल शैक्षणिक बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर भी विद्यार्थियों को संवेदनशील बनाने का सराहनीय प्रयास किया गया.
समारोह में विद्यालयों से आए विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता यह दर्शाती है कि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल,पूर्णिया बच्चों को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रखकर व्यवहारिक,जीवनोपयोगी एवं नैतिक शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में अनुशासन,आत्मविश्वास तथा सामाजिक जिम्मेदारी की स्पष्ट झलक देखने को मिली.
समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंशुल कुमार जी रहे. उनके करकमलों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल,उसके प्रबंधन एवं शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं.
कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी जी सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारीगण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. सभी अतिथियों ने विद्यालय द्वारा किए गए सतत प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की तथा विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहने का संदेश दिया.
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की दूरदर्शिता, शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता एवं विद्यार्थियों की अनुशासनप्रियता ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, पूर्णिया ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी एक आदर्श शिक्षण संस्थान है.
पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट-





